ऐसी भी क्या राजनीति, मौत पर ‘आप’ की शर्मनाक सियासत

तेजी से मुकाम हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने प्रचार के बाद हजारों की भीड़ जुटाई। रैली का मकसद खुद को किसानों का सबसे बड़ा हितैषी घोषित करना था। विपक्षियों की नीतियों पर सवाल उठाना था। तीखे प्रहार करना था। पूर्व में कई पार्टियों से ताज्लुक रखकर एमएलए का चुनाव लड़ चुका गजेन्द्र भी इसमें शामिल हुआ। राजस्थान के दौसा जिले के नांगल झामरवाड़ा गांव में रहने वाला गजेन्द्र का परिवार आर्थिक सम्पन्न है। गांव में उसका रसूख था। उसकी हालत कृषि प्रधान देश के उन अन्नदाताओं जैसी कतई नहीं थी जो फसल बर्बादी पर खून के नीर बहाकर मुआवजे की आस लगाए हैं। वह रैली में खुद ही आया या बुलाया गया? यह अभी स्पष्ट नहीं है अलबत्ता उत्साही गजेन्द्र ‘आप’ का चुनाव चिन्ह् झाड़ू लेकर पेड़ पर चढ़ गया। उसके पास एक सफेद गमछा भी था। गजेन्द्र सभी के आकर्षण का केन्द्र बना रहा। उसको देखकर नहीं लगता था कि कुछ समय बाद वह शख्य लाश में तब्दील हो जायेगा। ऐसे उत्साहियों की भी कमी नहीं थी कि जो उसे देखकर इशारेबाजियां कर रहे थे। कार्यकर्ताओं से लेकर मंच पर बैठे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक जानते थे कि पेड़ पर वह है। किसी ने उसे नीचे आने की सलाह तक नहीं दी। बाद में वह गमझा गले में डालने लगा तब भी खामोशी ओर फिर एक झटके में गजेन्द्र झूल गया। खबर मंच तक पहुंची, लेकिन राजनीति में इंसानियत की मौत हो चुकी थी। भाषणबाजी जारी नहीं। आरोप-प्रत्यारोप और किसानों के हितैषी होने के खोखले दावे। घटिया राजनीति का शायद यह गजेन्द्र की मौत जैसा लाइव सबूत था। एक इंसान की मौत भी दिलों को नहीं पिंघला सकी इससे अधिक शर्मनाक भला क्या हो सकता है। गजेन्द्र को उतारने की कोशिश की गई, तो वह नीचे गया। उसकी मौत हो चुकी थी। तसल्ली के लिए अस्पताल ले जाया गया। गजेन्द्र ने फांसी लगायी या उत्साह में गड़बड़ाए संतुलन से हादसे का शिकार हो गया यह जांच का विषय है क्योंकि सटीक उत्तर किसी के पास नहीं है। उसका चंद लाइनों वाला कथित सुसाइड नोट जिसमें मरने जैसी बात नहीं लिखी है उस हैंडराइटिंग पर परिजन ही सवाल उठा रहे हैं।
गजेन्द्र की मौत पूरे देश की सुर्खियां बन गई। पूरे देश ने ‘आप’ को जिम्मेदार ठहराया। मौत के बाद भी जारी रही उनकी भाषणबाजी को शर्मिंदा करने वाला बताया, लेकिन इस भूल को मानने को कोई तैयार नहीं था। आप नेता आशुतोष का शर्मनाक बायान देखिए- ‘अगली बार ऐसा होगा, तो मैं मुख्यमंत्री जी से कहूंगा कि वह पेड़ पर खुद चढ़े और उस आदमी को आत्महत्या करने से रोकें।’ जिस दल को जनता ने उम्मीदों से सत्ता दी हो क्या उससे इस तरह की संवेदनहीनता की उम्मीद की जा सकती है। गजेन्द्र की मौत की खबर पर उसके परिवार को विश्वास ही नहीं हुआ। गजेन्द्र के परिजन मौत के लिए केजरीवाल को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उनका कहना है कि वह आप के कहने पर ही दिल्ली गया था। वह सवाल उठा रहे हैं कि यदि केजरीवाल का कोई अपना होता, तो क्या तब भी भाषणबाजी जारी रखते? माहौल खिलाफ हुआ, तो केजरीवाल 43 घंटे बाद सामने आये ओर मीडिया पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि मीडिया मामले को तूल दे रहा है। उन्होंने माफी भी मांगी कि उनसे गलती हुई है। उनसे गलत हुई इतना समझने में भी एक मुख्यमंत्री को 43 घंटे लग गए। जिस बात को 10 साल का बच्चा भी समझ रहा था वही नहीं समझ पाए यह ओर भी आश्चर्य में डालने वाला है। उन्हें आपत्ति इस बात पर थी कि मीडिया गजेन्द्र की खबरें क्यों दिखा रहा है। यदि यही गलती किसी अन्य पार्टी में हुई होती, तो केजरीवाल के लिए स्थिति दूसरी होती तब वह मीडिया की बहुत सराहना करते। गजेन्द्र की मौत का दर्द यकीनन ओछी राजनीति से बहुत बड़ा है। उसके परिवार का सवाल जायज भी कि यदि आप का कोई मरा होता, तो क्या भाषण जारी रखते? राजनीति में क्या संवेदनाओं को इस तरह से सूली पर लटका दिया जाता है? सवाल उठाए जा रहे हैं कि केजरीवाल बहुत जल्दी भूल गए जब शपथ ग्रहण के दौरान उन्होंने गाकर कहा था कि ‘इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही पैगाम हमारा।’ वह किस भाईचारे की बात कर रहे थे। चुनाव से पहले ये तो तार काटने बिजली के खंबें पर चढ़ गए थे, लेकिन अब चुनाव जीत चुके हैं इसलिए पेड़ पर नहीं गए।
जांच की आंच से बचने के लिए अरविंद केजरीवाल से लेकर उनके खास सहयोगी तक बयानबाजियों का पलटयोग कर रहे हैं पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे दुःख है कि सबकुछ हमारे सामने हुआ। हमारे सामने वह पेड़ पर चढ़ा। मंच से हम कहते रहे कि बचा लीजिए पुलिस मेरे कंट्रोल में नहीं है, तो क्या हुआ भगवान के कंट्रोल में तो है। फिर वह पलट गए कि उन्होंने कुछ नहीं देखा। उनकी नीतियों की तरह बयान भी स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं। क्योंकि उनमें बदलाव पैदा हो रहा है। गजेन्द्र को अंदाजा नहीं था कि उसकी मौत इस तरह हो जायेगी। वह शायद भूल गया था कि राजनीति के शतरंज पर छोटे प्यादों को सबसे पहले दाव पर लगाया जाता है। अरविन्द केजरीवाल दो साल में कई बार आपनी गलतियों पर शर्मिंदा हो चुके हैं। वह माफी मांग लेते हैं, लेकिन अफसोस यह कि इसका अहसास उन्हें विलम्ब से ही होता है। उनके ठीक समय पर पश्चाताप न करने से शक उत्पन्न होता है उनकी माफिया रियल होती हैं या टैक्निकल? सोशल मीडिया पर भी आम आदमी पार्टी शिकार बन रही है। कॉमेंट यहां तक हैं कि ‘कॉमेडी, ड्रामा, फाईट ओर इमोशन ‘आप’ के पास सबकुछ है।’
मामला चाहे जो भी हो, आम आदमी पार्टी ने हर मामले में बहुत जल्दी प्रगति की है। ईमानदारी के उनके अपने खुद के दावे हैं, लेकिन आपसी फूट व जनता की नाराजगी नीतियों से लेकर वादों तक भी सवाल खड़े करती हैं। ‘मुफ्त’ के सपनों की चुनौती से भी वह जूझ रही है। जनतंत्र को चुनाव में वह उम्मीदों के जहाज पर सवार कर चुकी है। यह अच्छे संकेत नहीं हैं जब लोग दिए हुए चंदे को भी वापस मांगने लगें। गजेन्द्र अब कभी वापस नहीं आयेगा, लेकिन सियासत और जांच दोनों साथ-साथ चलेंगी। उसकी मौत शर्म भी है और सबक भी। सवाल अब भी वही है कि गजेन्द्र की मौत का आखिर जिम्मेदार कौन है? अकेले ‘आप’ ‘हम’ या ‘सब’?
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks For Your Comments.