चूहा बोला- "सक्ल पर मत जा पागल मेरा होंसला देख ....
मुंबई मे शिव सेना की गुंडागर्दी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बाल ठाकरे के आग लगाऊ बयान जारी है. साहरुख खान से लेकर नामी हस्तीयों, राहुल गाँधी और महारास्ट्र की सरकार तक पर निशाना साधा जा रहा है. ये बात अलग है कि शिव सेना 4rth नम्बर कि पार्टी है. पार्टी के १८०० लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. राहुल गाँधी शेर को आदर्स मानने वाले ठाकरे को उसके ही गढ़ में जाकर ओकात दिखा चुके है. सभी लोग ठाकरे को ही गलत ठहरा रहे है, कोई उन्हें बूढ़ा शेर , कोई बिना दांत वाला शेर तो कोई, हटधर्मी कह रहा है, लेकिन जनाब का होंसला तो देखो. मुख्यमंत्री तक को कह दिया कि उनकी सरकार तो खुद पाकिस्तान कि मदद से बनी है. किसी तानासाहा कि तरह एलान करते है.1 चुटकला गोर करने लायक है.
"जंगल में एक चूहा पगला गया था. एक दिन वह एक हाथी से बोला- "बोल मेरे साथ कुश्ती करेगा?" हाथी ने उसकी बात पर गोर नहीं दीया और आगे बढ़ने लगा लेकिन चूहा पीछे पड़ गया. "बोल न मेरे साथ कुश्ती करेगा?" हाथी हंसकर बोला- "अबे चल सक्ल देखी है अपनी?" इस पर चूहा बोला-"सक्ल पर मत जा मेरा होंसला तो देख."

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नहीं करूंगी ऐसा विज्ञापन...कहकर ठुकरा दिया ऑफर Actress Sai Pallavi turned down offer