आसाराम बापू... जी हाँ! आसाराम बापू एक एसा नाम जिसको सुनते ही लोग सम्मान से सिर झुका देते है आज उसी नाम को विवादों मे घसेटा जा रहा है. कोई उन्हें जमीन हड़पने वाला बता रहा है तो कोई भू- माफिया कह रहा है. कहते है साधू संतों का मोह, माया और स्वाद से कोई काम नहीं होता लेकिन यहाँ तो उलटी गंगा बह रही है. भक्ति का बाबा बाजार हमारे देश मे खूब फल फूल रहा है. धर्म और आस्था के नाम पर जनता हमेसा से लुटती आयी है. बस जनता की नब्ज टटोलने वाली शातिर उंगलिओ की जरूरत होती है. आसाराम बापू पर ६५ हजार वर्ग मीटर जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप है. कोर्ट ने जमीन को कब्ज़ा मुक्त करने के आदेश दिए है. इसके बाद गुजरात सरकार ने भी सख्त रुख अपना लिया है और नोटिस दे दिया है. शिकायतकर्ता कई साल से जंग लड़ रहा था, लेकिन बापू तो बापू थे. बापू के आश्रम पर आरोपों की लिस्ट लम्बी है. काला जादू और बच्चों के योन उत्पीडन के आरोप जग जाहिर है. बापू अपने ४० साल के भक्ति सफ़र में आज करोड़ों के मालिक है. अपनी दोलत का अंदाजा शायद उन्हें खुद भी ना हो क्योकि आरोप लगते ही वह उसे भक्तों की बता सकते है. उनकी सोहरत कुछ इस तरह है की देश-विदेश में उनके करोडो भक्त है. बापू साल में करीब १४० करोड़ कमाते है. ९६ करोड़ की आमदनी तो केवल सत्संग से ही बताई जाती है. लोग कहते है की भला साधू संतों का मोह, माया से क्या काम. बापू पर अहमदाबाद, सूरत, रतलाम, इन्दोर, वर्ना, छिडवाडा, पुष्कर, मोटेरा में भी जमीन कब्जाने के आरोप है. इसमे सरकारी जमीने भी शामिल है. एक जगह जमीन पाने के लिये तो उनके बेटे ने खुद को किसान भी बता डाला इसका सबूत सामने आ चुका है. दयानंद शर्मा नामक बुजुर्ग के तो ४ केस आश्रम पर चल रहे है. वेसे तमाम विवादों पर बापू साफ कर चुके है कि वह सियासत कि साजिश का शिकार हो रहे है. आश्रम कि प्रवक्ता नीलम दुबे बापू पर लग रहे आरोपों का पुरजोर खंडन कर रही है. बापू के खिलाफ आखिर साजिश क्यों कि जा रही है? इसका माकूल जवाब वो नहीं दे रहे. सबूत बोले, आरोप चाहे जो हों, कोर्ट भी चाहे कब्ज़ा हटाने को कहे, लेकिन जय हो बापू की जो मोह, माया से दूर रहकर भी इतना कुछ कर दीखाया
नहीं करूंगी ऐसा विज्ञापन...कहकर ठुकरा दिया ऑफर Actress Sai Pallavi turned down offer
साउथ की फिल्मों की हीरोइन साई पल्लवी से एक क्रीम बनाने वाली नामी कंपनी अपनी क्रीम का विज्ञापन करने के लिए कहती हैं, लेकिन वह यह कहते हुए इंकार कर देती हैं कि इंसान की असली खूबसूरती तो वही रंग है जिसके साथ वह पैदा होता है। हम भारतीय हैं, हमारा रंग ऐसा ही है। करोड़ों रूपये का प्रस्ताव ठुकराने और ईमानदारी से अपनी बात कहते के लिए साई पल्लवी की जमकर तारीफ होती है, क्योंकि उन्होंने लोगों को भ्रमित करने पर भरोसा नहीं किया। उनकी बात ने फैंस का भी दिल जीत लिया। वास्तव में सच बोलने से जो दिलों में जगह मिलती है व झूठ बोलने से कभी नहीं मिलती। बाजारीकरण के दौर में ग्राहकों को भ्रमित करने का सिलसिला पुराना हो चला है। सिर्फ किसी हीरो हीरोइन के किसी प्रोडेक्ट दिखाने और उनके विश्वास जताने से प्रोडेक्ट अच्छा नहीं हो जाता, ग्राहक को अपने स्तर से पड़ताल जरूर कर लेनी चाहिए। विज्ञापनकर्ताओं की यह नैतिक जिम्मेदारी जरूर तय की जानी चाहिए कि लोगों को भ्रमित तो कम से कम न करें। #actress @nitinsabrangi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks For Your Comments.