संदेश

फ़रवरी, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मिस इंडिया रनरअप मान्या ने जीता लोगों का दिल Miss India runner-up Manya Singh won the hearts of the people

चित्र
एक मुकाम के बाद लोग समाज में बनावटी दिखावे के लिए, खुद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं, लेकिन फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर अप का खिताब जीतने वाली मान्या सिंह ने, अपनी रियल लाइफ से, देश के लाखों लोगों का दिल जीत लिया। दरअसल उन्होंने अपने जज्बे और लग्न से खिताब जीता। इससे भी बड़ी बात यह कि वह अपने पिता के ऑटों में बैठकर ही मां के साथ सम्मान समारोह में पहुंची। उनके पिता आटो चलाते हैं, यह बात उन्होंने बिल्कुल नहीं छिपाई। मान्या ने अपने माता-पिता के पैर छुए और उन्हें गले भी लगाया। मान्या ने, यह संदेश दिया कि आपके हुनर के सामने सारा दिखावा छोटा पड़ जाता है और माता-पिता से बढ़कर कुछ नहीं होता। लोग मान्या के इस अंदाज के मुरीद हो गए।